Importance of Surya Yantra, Surya Yantra ke faide, what is Surya Yantra, sunday and Surya Yantra, astrology news, सूर्य यंत्र क्या होता है, सूर्य यंत्र के फायदे, surya yantra, surya yantra at home, surya yantra benefits, surya yantra in hindi, Surya Yantra Benefits, Surya Yantra Ke Fayde Surya Yantra Locket Benefits, Surya Yantra Price, सूर्य ग्रह को मजबूत कैसे करें, सूर्य देव का मंत्र, सूर्य यंत्र, सूर्य यंत्र की पूजा कौन कर सकता है, सूर्य यंत्र की स्थापना कैसे करें, सूर्य यंत्र के फायदे, सूर्य यंत्र के लाभ, सूर्य यंत्र का उपयोग कैसे करें?, सूर्य यंत्र कब लगाना चाहिए?, सूर्य यंत्र क्या होता है? सूर्य यंत्र को घर में कहां लगाना चाहिए?

Surya Yantra Benefits : रविवार को घर में करें सूर्य यंत्र की स्थापना, भाग्य खुलने के साथ होंगे अनेको लाभ

Surya
Yantra Benefits : 
हिन्दू धर्म में यंत्रों का अत्यंत महत्व है। घर में इनकी स्थापना से जीवन की परेशानिया दूर हो जाती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सूर्य यंत्र के लाभ और महत्व बताने जा रहे हैं

कौन करे सूर्य यंत्र की पूजा

जिन लोगों के जीवन में मान-सम्मान, सुख का अभाव है। 

 

नौकरीपेशा लोगों को अपने जॉब में तरक्की नहीं मिल पा रही हो। 

 

व्यापार में लगातार हानि हो रही हो।

 

परिवार और समाज में सम्मान का अभाव हो तो माना जाता है उसकी कुंडली में सूर्य कमजोर या खराब अवस्था में है।

 

ऐसी स्थिति में सूर्य यंत्र की पूजा करना चाहिए। इससे जल्द लाभ मिलने लगते हैं।

 

इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की महादशा या अंतरदशा चल रही हो, उन्हें भी सूर्य यंत्र का पूजन करना चाहिए।

 

यदि आपको अत्यधिक गुस्सा आता है तो आपको सूर्य यंत्र का पूजन करना चाहिए।

 

यदि किसी की कुंडली में सूर्य खराब स्थिति में है तो बाकी सभी ग्रह भी अपन पूर्ण प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में सूर्य यंत्र लाभ प्रदान करता है।

 

जिन जातकों की अपने पिता से नहीं बनती है उन्हें सूर्य यंत्र को अपने घर में स्थापित करना चाहिए।

 

 

घर में सूर्य यन्त्र स्थापित करने के क्या लाभ है ? What are the benefits of installing Surya Yantra at home

 यह है कि इसकी विधिवत साधना-पूजा करने से कभी असफलता का सामना नहीं करना पड़ता।

 

 सूर्य यंत्र से सरकारी कामकाज, सरकारी नौकरी में लाभ होता है। कोर्ट-कचहरी या सरकारी मामलों में जीत मिलती है।

 

हृदय और नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को सूर्य यंत्र की पूजा से आश्चर्यजनक रूप से लाभ होता है।

 

 जिन लोगों की अपने पिता से नहीं बनती है, हमेशा अनबन रहती है, उन्हें सूर्य यंत्र लाभ देता है।

 

अपमानजनक परिस्थितियों से बचने के लिए सूर्य यंत्र का पेंडेंट पहना जा सकता है।

कई मामलों में सूर्य से वाक सिद्धि भी प्राप्त होती है। 

 

यदि आपको हजारों लोगों को संबोधित करना है तो सूर्य यंत्र का पेंडेंट या अंगूठी पहनें।

 

 कुंडली में सूर्य खराब हो तो व्यक्ति के अन्य सभी ग्रह भी अपना पूर्ण प्रभाव नहीं दिखा पाते। ऐसे में सूर्य यंत्र लाभ देता है।

 

घर में उत्तर दिशा की ओर सूर्य यंत्र की स्थापना करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

 

घर के मंदिर में सूर्य यंत्र की स्थापना करने से नवग्रह  शांत होते हैं और शुभ परिणाम दर्शाते हैं।

सूर्य दोष निवारण यंत्र आपके जीवन से संघर्ष को हटाने और सूर्य दोष से प्रभावित लोगों के लिए आनंद, सद्भाव और सौभाग्य लाने में सहायता करता है।

 

यदि आप भी इन लक्षणो को अपने जीवन में अनुभव कर रहे है तो आज ही सिद्ध प्राण प्रतिष्ठित सूर्य दोष निवारण यंत्र  आर्डर करे

सूर्य यंत्र सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु कृपया हमें 7620314972 इस नंबर पर कॉल अथवा व्हाट्सप्प द्वारा संपर्क कर सकते हैं

सूर्य यंत्र (Surya Yantra) को स्थापित करते वक्त इसके शुद्धिकरण और प्राण प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण चरण सम्मिलित होने चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा करवाए बिना सूर्य यंत्र विशेष लाभ प्रदान नहीं करता है। इसलिए इस यंत्र को स्थापित करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह विधिवत बनाया गया हो और इसकी प्राण प्रतिष्ठा हुई हो। सूर्य यंत्र खरीदने के पश्चात किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह लेकर उसे घर की सही दिशा में स्थापित करना चाहिए। अभ्यस्त और सक्रिय सूर्य यंत्र को रविवार के दिन स्थापित करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *