Holi Ke Upay 2024-

Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी

क्या आप जानते हो की होली के दिन आप कुछ उपाय करके अपने जीवन में आने वाली कुछ परेशानी को बड़ी आसानी से मुक्ति पा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए हम आपको यंहा होली के टोटके बताने जा रहे हैं। बताये जा रहे होली के टोटके को आपको होली वाले दिन ही करने होगें। हमारे द्वारा बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय से दूर होगी आर्थिक तंगी को पढ़कर आप होली के दिन अपनी कुछ परेशानी को दूर कर सकते हैं।

 

होलिका दहन तिथि और समय

 

  • पूर्णिमा तिथि आरंभ 24 मार्च, 2024 – सुबह 09 बजकर 54 मिनट से।
  • पूर्णिमा तिथि समापन 25 मार्च, 2024 – दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर।
  • होलिका दहन मुहूर्त 24 मार्च, 2024 – रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से 11 बजकर 53 बजे तक।

1. जिस भी जातक को किसी ना किसी कारण से बार बार आर्थिक हानि हो रही है तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन वाली शाम को अपने मुख़्य द्वार पर आटे का दोमुखी दीपक बनाकर थोड़ा सा गुलाल छिड़क कर उस दीपक में तेल भर कर गुलाल पर रख दें ! दीपक जलाते समय मन ही मन में हो रही धन हानि की प्रार्थना करे जब दीपक ठंडा हो जाये तो उसे जलती होलिका में रख आये ऐसा करने से हो रही बार बाद धन हानि व आर्थिक हानि रुक व दूर हो जाएगी !

 

2. जिन भी जातक की आर्थिक स्थिति खराब हो रही हो तो Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार जातक को होली के दिन एकाक्षी नारियल पर सिंदूर, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ा कर लाल वस्त्र में बांधकर माता श्री लक्ष्मी से प्रार्थना करें, उस दिन के बाद से लगातार श्री माँ लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें व एकाक्षी नारियल को अपने व्यवसाय स्थल पर रख दें ! ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति सही होने लग जाएगी !

कर्ज से मुक्ति के होली के उपाय

जो भी जातक लगातार किसी भारी कर्जें से परेशान है तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होली के दिन सिद्ध एवं जागृत की हुई एक सियार सिंगी को लाकर उसे एक चांदी की डिब्बी में रख लें उसके बाद आने वाले प्रत्येक पुष्य नक्षत्र के दिन उसे सिंदूर चढ़ाते रहें ! ऐसा करने से जातक को बहुत जल्द भारी से भारी कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी !

Holi Ke Upay 2024-Siyar Singhee

गृह क्लेश निवारण के होली पर उपाय

जिस जातक के घर ज्यादातर किसी ना किसी बात पर परिवार जनों के अन्दर लड़ाई होती रहती है तो वह जातक Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन वाले दिन आटा व जौ को होलिका में चढ़ा कर आ जाएगी ऐसा करने से घर में होने वाले क्लेश से मुक्ति मिलेगी !

 

24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन का मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। होलिका दहन के लिए सिर्फ 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा। ऐसे में आप इस दौरान किसी भी प्रकार की धार्मिक विधियां कर सकते हैं।

दरिद्रता निवारण के लिए होली के उपाय

जिस भी घर के अन्दर गृह क्लेश बहुत होता हो या घर में दरिद्रता का वास हो गया है तो बताये गए Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन के दिन सिद्ध प्राणप्रतिष्ठित वास्तु यन्त्र लाकर उस पर केसर से घर के सब सद्स्य का नाम लिख लें ! उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र का रोज़ाना 11 या 21 बार बार जाप करें ! उसके बाद अगली पौर्णिमा वाले दिन इस यन्त्र को होली की अग्नि में डाल आये ! बताये अनुसार Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय को करने से गृह कलेश व दरिद्ता से आपको मुक्ति मिल जाएगी !

मंत्र : “बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्नां कीलय बुद्धिं नाशय नमः”।

नियम व श्रद्धा का होना आवश्यक है।

 

शत्रु नाश के लिए होली के उपाय

 जिस भी जातक को शत्रु पक्ष से परेशानी हो रही हो तो वह जातक अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करना चाहता है तो बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन के दिन सिद्ध प्राणप्रतिष्ठित माँ बगलामुखी यंत्र बनवा कर प्राप्त करें तथा शुक्रवार के दिन से माँ बगलामुखी जी का ध्यान करते हुए इस यंत्र पर मौली बांध दें ! उसके बाद नीचे दिए गये मंत्र का सव्वा महीने तक 51 बार जाप करें !

ऐ इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय को करने से आपको अपने शत्रु पर विजय की प्राप्ति होगी !

 

मंत्र: ” बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्नां कीलय बुद्धिं नाशय नमः”।

नियम व श्रद्धा का होना आवश्यक है ।

 

मुकदमे में विजय के लिए होली के उपाय

जिस भी व्यक्ति के झूठा मुक़दमा चल रहा हो तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन के बाद वंहा से राख़ ले आये उसके बाद उस राख़ की स्याई बनाये ! उस स्याई से कील या सिलाई की सहायता से एक सफ़ेद कागज पर अपना मुक़दमा नंबर और अपने शत्रु का नाम लिखें उसके बाद उस कागज को वापस से होलिका दहन वाले स्थान में डाल कर हाथ जोड़कर अपने ऊपर चल रहे मुकदमे में विजय के लिए प्रार्थना करें ! ऐसा Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय को करने से जातक को मुकदमे में सफलता मिल जाएगी !

 

 होली के दिन होलिका की राख ला कर उसकी स्याही बना कर लोहे की कील या सिलाई से एक साफ सफेद कागज पर अपना मुकदमा नम्बर और शत्रु का नाम लिखकर दोबारा जाकर होलिका में डाल दें और हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी विजय के लिए प्रार्थना करें। इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय को करने से आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। ध्यान रहे यह क्रिया बिलकुल चुपचाप करें।

 

जल्दी विवाह होने के लिए होली के उपाय

जिन भी जातक की शादी में देरी हो गई है या शादी में कोई ना कोई परेशानी आ रही है तो इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार जातक को होली वाले दिन सुबह नित्य कर्म से निवृत होने के बाद अपने घर के पास वाले श्री शिव मंदिर में एक साबूत पान का पत्ता पर साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर श्रदा के साथ चढ़ा दें उसके बाद यही प्रकिया होली के अगले दिन भी करें पर जातक एक बात का ध्यान रखें की मंदिर से आते समय किसी से बातचीत व पीछे मुड़ कर भूलवश भी ना देंखें ! ऐसा करने से आपका विवाह बहुत जल्द हो जायेगा !

 

धन बचाने के लिए होली के उपाय

जिस भी जातक के बिना काम के रूपये खर्च होते रहते है वह अपनी बचत नही कर पाता हो तो वह जातक होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका दहन की बची राख को लाकर किसी लाल रूमाल में बांधकर उस रुमाल को अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें ! इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार ऐसा करने से जातक का धन खर्च होना बंद हो जायेगा !

धन लाभ के लिए होली के उपाय

जिस भी जातक को धन लाभ होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह जातक बताये जा रहे Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होली वाले दिन एक नए लाल कपडे में लाल गुलाल को बांधकर (पोटली बना कर) किसी तश्तरी में अपनी दुकान या घर की तिजोरी में स्थापित कर लें ! ऐसा करने से जातक के जीवन में धन लाभ की प्राप्ति होने लग जाती है !

 

धन पाने की इच्छा रखने वाले जातकों को होली की रात चंद्रमा का स्मरण करना चाहिए। उपाय के रूप में आप चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें और उन्हें सफेद मिष्ठान अथवा खीर का भोग लगाएं। चंद्रमा के बीज मंत्र “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः” का 108 बार जाप करें। खीर अथवा दूध की मिठाई को प्रसाद के रूप में बच्चों में बांट दें। यह सरल उपाय आपके जीवन में धन की कमी को दूर करेगा।

दुर्घटना से बचने के लिए होली के उपाय

जिस भी जातक की ज्यादातर बचाव करने के बाद भी कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है तो वह जातक इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार होलिका दहन होने से पूर्व पांच काली गुंजा लेकर होली की पांच परिक्रमा लगाकर अंत में होलिका की ओर पीठ करके पाँचों गुंजाओं को सिर के ऊपर से पांच बार उतारकर सिर के ऊपर से होली में फेंक दें ! होलिका दहन करते समय नीचे दिए गये मंत्र का जाप 11 बार करना चाहिए ! होली के बाद भी प्राय:काल इस मंत्र का ग्यारह बार जप अवश्य करना चाहिए !

 

उसके बाद होली के दिन से कभी ऐसे व्यक्ति से कोई भी वस्तु ना लें जो आपसे द्वेष भाव रखते है ! किसी भी व्यक्ति का कोई पहना हुआ कपड़ा या रुमाल ना लें ! और ना ही किसी शत्रु से पान, इलायची व लौंग आदि वस्तु न लें ! इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपायको करने से आपके जीवन में हो रही बार बार दुर्घटना से मुक्ति मिल जाएगी !

 

मंत्र : “देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि मे परमं सुखं । रुपं देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि” ।।

 

जादू टोने से मुक्ति के लिए होली के उपाय

 यदि आपके ऊपर या आपके किसी परिवार के सद्स्य के ऊपर किसी ने कोई भी और कैसी भी अभिचार कर्म कर रखा है तो होलिका दहन के समय दो फूलदार लौंग देसी घी में भिगो कर एक बताशा व् पान का पत्ता होलिका को प्रार्थना सहित अर्पित करे अगले दिन होली की थोड़ी सी राख लेकर हल्के हाथ से शरीर पर लगाये तथा एक घंटे बाद गर्म पानी से नहा ले। इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके ऊपर किये गये टोने टोटके दूर हो जायेगें !

 

सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए होली के उपाय

जिस भी जातक को अपने घर में सुख-समृद्धि बढ़ाना चाहते हो तो घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं ! और उसके बाद होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए ! इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ती लगेगी !

होलिका दहन यानी फाल्गुन पूर्णिमा पर शाम को पीपल के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों से संबंधी हर समास्या का निवारण होता है.
 
होलिका की अग्नि बहुत ताकतवर माना जाता है. कहते हैं जिन लोगों को व्यापार टोने-टोटके के कारण मंद पड़ गया है, नौकरी में तरक्की नहीं हो रही तो उन्हें इस दिन अपने कार्यस्थल की नारियल से 7 बार नजर उतारें और फिर इसे होलिका में जला दें. इससे लाभ मिलता है.

 

छोटी होली के दिन कपूर में थोड़ा घी डालें। इसके बाद उसे भगवान का ध्यान करते हुए जलाएं। फिर उसे घर के कोने-कोने में घुमाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा। साथ ही जीवन में सकारात्मकता आएगी।

नवग्रह दोष निवारण के लिए होली के उपाय

होली के दिन सूर्य और चंद्र ग्रह एक-दूसरे के विपरीत होते हैं। ज्योतिषीय उपाय के लिए दोनों ग्रहों की यह स्थिति बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान सूर्य ग्रह कुंभ अथवा मीन राशि में स्थित होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार नवग्रह शांति के उपाय के लिए होली का समय शुभ होता है। ज्योतिषीय उपाय के रूप में होली की राख से शिवलिंग की पूजा करने से और उस राख को जल में मिलाकर स्नान करने से नवग्रह दोष दूर होते हैं।

Nav Grah

इस शुभ अवसर आपको नवग्रह यंत्र की पूजा तथा नवग्रह मंत्र का जाप करना चाहिए।इस Holi Ke Upay 2024-होली के उपाय के अनुसार ऐसा करने से आपके कुंडली में स्थित ग्रह दोषो का निवारण होगा। 

रोग नाश के लिए होली के उपाय

 

यदि कोई जातक लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित है और वह उस रोग से मुक्ति चाहता है तो उसे होली की रात को तुलसी की माला के साथ इस विशेष मंत्र का 1008 बार जाप करना चाहिए। इस मंत्र के प्रभाव से उसे रोग से मुक्ति मिलेगी।

मंत्र –

“ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा”

नौकरी के होली पर उपाय

होली की रात शिवलिंग के पास दीपक जलाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिन लोगों को नौकरी या व्यापार में उन्नति नहीं मिल रही है उन्हें इस दिन 21 या 51 गोमती चक्र को शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. इस उपाय को श्रद्धा पूर्वक करने से शीघ्र ही बुरे दिन दूर होंगे और आपको रोजगार का ऑफर मिलेगा.

व्यापार में लाभ के होली पर उपाय

व्यापार में लाभ के लिए होली वाले दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रख कर उसे लाल कपड़े में लाल मौली बांध कर तिजोरी में रख लें, व्यवसाय में लाभ होगा. 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *