मूलांक 3, अंक 3 व्यक्तित्व, ज्योतिष मूलांक 3, बृहस्पति ग्रह, धर्मिक व्यक्तित्व, ज्ञान और शक्ति, उदार न्यायाधीश, विचारक व्यक्तित्व, अद्भुत प्रेमी, विनम्रता और सहनशीलता, Moolank 3, Numerology Personality, Jupiter Influence, Religious Traits, Wisdom and Determination, Courageous Individuals, Flexible Mindset, Hard Work and Expertise, Influence and Persuasion, Gradual Development,

Moolank 3 Vedic Ank Shastra भाग्यवान, महत्वकांक्षी और पढाई में तेज होते है इस तारीख को जन्मे लोग।

Moolank 3 Vedic AnkShastra :

अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर व्‍यक्ति का स्‍वभाव, पर्सनालिटी और भविष्‍य बताया जाता है. मूलांक व्‍यक्ति के जन्‍म की तारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30  तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 3 होगा. अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 3 के जातक पढ़ाई-लिखाई और किस्‍मत के मामले में बहुत खास होते हैं. ये जातक बहुत रचनात्‍मक होते हैं और बहुत महत्‍वकांक्षी होते हैं. अंक शास्‍त्र में मूलांक 3 के जातकों को बहुत लकी बताया गया है. आइए जानते हैं मूलांक 3 के जातकों का करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन. 

लक्ष्‍य पूरा करके ही लेते हैं दम

मूलांक 3 के जातक बेहद साहसी, मेहनती, शक्तिशाली और मजबूत इरादे वाले होते हैं. ये जातक ना तो चुनौतियों से घबराते हैं और ना ही हार मानते हैं. ये जातक जो ठान लें, उसे पाकर ही दम लेते हैं. ये जातक बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं. बड़े सपने देखते हैं और हर हाल में उन्‍हें पूरा करते हैं. इन लोगों की रचनात्‍मक क्षमता भी कमाल की होती है. 

 

हर काम में मिलता है किस्‍मत का साथ 

 

मूलांक 3 के जातक गुरु हैं. गुरु सौभाग्‍य, विवाह, तेज बुद्धि, धर्म के दाता हैं. मूलांक 3 के जातक गुरु के प्रभाव के कारण बहुत सौभाग्‍यशाली होते हैं. वे पढ़ने में बहुत तेज होते हैं. इस कारण शिक्षा के क्षेत्र में जाएं तो अच्‍छा मुकाम पाते हैं. साथ ही धर्म के क्षेत्र में जाएं तो गुरु के पद तक पहुंचाते हैं, खूब मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा पाते हैं. साथ ही विचारक, दूरदर्शी होते हैं. 

 

बेहद स्‍वाभिमानी होते हैं मूलांक 3 के जातक 

 

मूलांक 3 वाले जातक बेहद स्‍वाभिमानी होते हैं. वे किसी का एहसान नहीं लेते हैं. साथ ही आजाद ख्‍याल और अपने मन के मालिक होते हैं. वे अपनी आजादी में दखल पसंद नहीं करते हैं. एडवेंचर के शौकीन भी होते हैं. ये लोग गुजरती उम्र के साथ अमीर बनते हैं. साल-दर-साल इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाती है. इनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं होती है लेकिन वैवाहिक जीवन बहुत अच्‍छा रहता है. ये सुखी दांपत्‍य का आनंद लेते हैं. हालांकि कुछ लोगों के एक से ज्‍यादा विवाह होने के योग बनते हैं. 

मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें अंक राशिफल 2024

मूलांक 3 का करियर अंक राशिफल

मूलांक 3 के जातकों के लिए साल 2024 काफी अनुकूल रहेगा. नए साल में मूलांक 3 वाले लोग करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. ऑफिस के काम में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. कुछ जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे. इस राशि के जातक साल 2024 में नई नौकरी के लिए प्रयास करेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. व्यापार में लाभ होगा

 

मूलांक 3 का आर्थिक अंक राशिफल

साल 2024 में मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी स्थिति में रहेगी. इस साल आप अपनी योग्यता के दम पर खूब धन अर्जित करेंगे. अपनी मेहनत के बल पर आप अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं. साल 2024 में आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2024 आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है. हालांकि आने वाले साल में आपके खर्चे भी खूब बढ़ेंगे. ऐसे में आपको अपने बजट पर ध्यान देने की जरूरत होगी.

 

मूलांक 3 का प्रेम राशिफल  

प्यार के मामले में आने वाला साल मूलांक 3 वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. साल 2024 मे आपको अपने पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा. आपके वैवाहिक जीवन में चल रही सारी समस्याएं अगले साल खत्म हो जाएंगी. जीवन साथी के साथ आपके रिश्‍ते पहले से अच्‍छे और मजबूत होंगे. आप अपने पार्टनर के साथ हसीन पल बिताएंगे. इस राशि के जो जातक सिंगल हैं उनके जीवन में नए प्यार का आगमन हो सकता है. नए साल में पुराने दोस्तों का साथ मिलेगा. 

 

मूलांक 3 का स्वास्थ्य राशिफल 

साल 2024 में मूलांक 3 वालों की सेहत में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस साल आपको अपनी सेहत के प्रति बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. इस मूलांक के लोगों को साल 2024 में अपनी सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहना चाहिए. जरा सी लापरवाही की वजह से आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. हालांकि नए साल में आपको किसी पुरानी समस्या से राहत मिल सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights