magh purnima 2024 magh purnima vrat magh purnima magh purnima kab hai magh month 2024 magh month magh purnima 2024 time magh purnima 2024 date magh purnima 2024 date and time purnima february 2024 purnima 2024 purnima kab hai 2024 purnima february 2024 date and time purnima kab hai purnima 2024 date and time Astrology Today Astrology Today In Hindiमाघ पूर्णिमा 2024 माघ पूर्णिमा 2024 कब है माघ पूर्णिमा 2024 में कब है माघ पूर्णिमा माघ पूर्णिमा कब है माघ पूर्णिमा मंत्र माघ पूर्णिमा व्रत कथा पूर्णिमा कब है पूर्णिमा कब है 2024 पूर्णिमा पूर्णिमा कब की है पौष पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा व्रत कब हैHindi News News in Hindi

Magh Purnima 2024 Upay:शुभ मुहूर्त और सुख समृद्धि के उपाय

माघ महीने में पूर्णिमा तिथि को अति शुभ माना गया है. 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत है. कहते हैं कि माघ पूर्णिमा में स्वयं देवता धरती पर उतर कर आते हैं और गंगा स्नान करते हैं. 

Magh Purnima 2024 Upay

कब है माघ माह की व्रत पूर्णिमा (Magh Vrat Purnima)

माघ माह में जो लोग पूर्णिमा का व्रत करते हैं उनके लिए माघ व्रत पूर्णिमा 23 फरवरी को रखी जाएगी। क्योंकि 23 फरवरी को पूर्णिमा तिथि दोपहर 2:50 मिनट पर आ जाएगी। पूर्णिमा का व्रत रात का माना जाता है। इसलिए व्रत पूर्णिमा 23 फरवरी को रखी जाएगी।

कब है माघ माह की स्नानदान पूर्णिमा (Magh Sanan Dan Purnima)

माघ पूर्णिमा की तिथि की समाप्ति 24 फरवरी को शाम 4:45 पर होगी। इसलिए स्नान दान करने के लिए उदयातिथि के हिसाब से स्नानदान पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी।

माघ पूर्णिमा तिथि ​मुहूर्त (Magh Purnima Tithi Muhurat)

पंचांग के अनुसार इस वर्ष माघ पूर्णिमा यानि माघी पूर्णिमा का त्योहार 23 और 24 फरवरी को मनाया जाएगा। आपको बता दें पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी 2024 को दिन में 2:50 बजे से शुरु हो जाएगी। जिसकी समाप्ति 24 फरवरी को शाम 4:​45 मिनट पर होगी।

माघ पूर्णिमा पूजन विधि (Magh Purnima 2024 Pujan Vidhi)

हर त्योहार की तरह इस दिन भी सुबह उठकर पवित्र नदी में स्नान करें। यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको घर पर ही स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। ध्यान रखें जब आप स्नान करें तो उस समय ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करते रहें। इसके बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, गेंहू के साथ काले तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। फिर इसक पूजन स्थल के समक्ष घी का दीपक जलाकर उसमें चार लौंग अपने ईष्ट के नाम की डाल कर श्रीविष्णु भगवान की आराधना करें।

इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष: इस राशि वालों पर माघी पूर्णिमा के दिन बनने वाले अतिगंड योग का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर-कारोबार में मुनाफा होने वाला है. आय के साधनों में वृद्धि होने वाली है. दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. माता-पिता के सहयोग से कई कार्य पूर्ण होने वाले हैं. धन आने के मार्ग खुलेंगे.

 

मिथुन: माघ पूर्णिमा में मिथुन राशि के जातकों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. अगर पहले से तबीयत खराब है तो स्वास्थ्य में सुधार होने वाला है. आकस्मिक धन लाभ का योग है. इसके कारण मन प्रसन्न रहने वाला है. चिंता समाप्त होने वाली है. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

 

सिंह: माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा सिंह राशि में ही रहेंगे. चंद्रमा का शुभ दृष्टि की वजह से सिंह राशि वालों को व्यापार में धन लाभ का योग है. अगर आप व्यापार में धन निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. घर में खुशहाली आएगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.

माघ पूर्णिमा में राशिनुसार दान

इस दिन दान करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इस दौरान आप अपनी राशि के अनुसार वस्तुओं को दान करेंगे, तो भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी आप बहुत ही प्रसन्न होंगी। यह आपके कुंडली के दोषों को भी दूर करेगा।

 

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वाले लोगों को गेहूं, गुड़, चना या तांबे का दान करना है। यह ध्यान में रखें कि लाल कपड़े में बांधकर ही इन चीजों को दान करें। मेष राशि के लोगों को इस दिन पानी में गंगाजल और लाल फूल डालकर स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

 

वृष राशि (Taurus)

वृष राशि वाले सफेद रंग की चीजों का दान करें। यह कपड़ा, दही, चावल व चांदी भी हो सकती है। माघी पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि के जातकों जल में तिल डालकर स्नान करना चाहिए.  रात में सफेद फूलों से चंद्रमा की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा. इससे आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

 

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि वाले इस दिन हरी सब्जियों, फल व पन्ना रत्न को दान कर सकते हैं। यह ध्यान में रखें कि हरे रंग के कपड़े में इन चीजों को बांध कर ही दान करें। इस राशि के लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करना चाहिए.

 

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वाले चांदी, चावल, दूध या मोती रत्न का दान करें। इस बात का ध्यान रखें कि इन चीजों को सफेद रंग के कपड़ों में बांधकर ही दान करें। माघी पूर्णिमा पर कर्क राशि के जातकों को जल में पंचगव्य मिलाकर नहाना चाहिए.

 

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वाले जातक सोना, केसर या लाल वस्त्र का दान कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह चीजें लाल कपड़े में बांधकर दान करें। सिंह राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल और केसर मिलाकर स्नान करना चाहिए.

 

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वाले इस दिन हरी सब्जियां, पन्ना रत्न व फल का दान कर सकते हैं। यह आपके बहुत ही अच्छा रहेगा। माघ पूर्णिमा पर कन्या राशि के लोगों को इलायची के पानी से स्नान करना चाहिए. इसके लिए रात्रि में देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाएं. इससे कर्ज की समस्या दूर होती है.

 

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वाले तांबा, कांसा आदि का दान कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि नीले कपड़े में इन चीजों को बांधकर ही दान करें। तुला राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच का तनाव दूर होता है.

 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोग माघ पूर्णिमा पर जल में लाल चंदन मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दिन आपके लिए मूंगा, लाल कपड़ा, लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना शुभ रहेगा. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
 

धनु राशि 

माघ पूर्णिमा के दिन धनु राशि के जातकों को पीली सरसों मिले पानी से स्नान करना चाहिए. स्नान और पूजा-पाठ के बाद सवा किलो चने की दाल और 7 पीले फूलों का दान करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
 

मकर राशि 

मकर राशि वालों को माघ पूर्णिमा पर जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दिन पूजा-पाठ के बाद गरीबों में पूड़ियां बांटे. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है.
 

कुंभ राशि 

माघ पूर्णिमा पर कुंभ राशि के लोगों को जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु जी की तिल से पूजा करें. इस दिन आपके लिए काले कपड़े में काला तिल बांधकर दान करना शुभ रहेगा.
 

मीन राशि 

माघ पूर्णिमा पर मीन राशि वालों को जल में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. मीन राशि वालों को इस दिन पीली चीजें,पुस्तक,शहद, या फिर लाल वस्त्रों का दान करना चाहिए. इससे लक्ष्मी मां की कृपा होती है.

माघ पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे ये पाठ

माघ पूर्णिमा के दिन श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।

 

पीपल के पेड़ की पूजा

 

माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाताहै। क्योंकि पीपल में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी के साथ अन्य देवी-देवता वास करते हैं। इसलिए माघ पूर्णिमा के दिन पीपल में दूध मिलाकर जल अर्पित करें। इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं।

 

कौड़ियों का उपाय

मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीले रंग की कौड़ियां लेकर इन्हें लाल या फिर पीले कपड़े में बांध लें। इसके बाद मां लक्ष्मी के समक्ष रखकर विधिवत पूजा कर लें। फिर उन्हें उठाकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख लें। इससे धन लाभ होगा।

 

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

अगर दांपत्य जीवन में किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, तो माघ पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें।

 

उपरोक्त सभी उपाय सर्वसाधारण राशि अनुसार बताये गए है, आपकी कुंडली में ग्रहो की स्थिति तथा लग्न, राशि, नक्षत्र अनुसार विशेष दिव्य उपाय तथा मंत्र जानने के लिए कृपया "UPAY" लिखकर व्हाट्सप्प करे शुल्क १५१/- Gpay अथवा Phone Pe 7620314972 पर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights