
क्या आपके भी जिवन मे स्थिरता और सफलता का अभाव है ? भाग्योदय मे अनावश्यक विलंब हो रहा है ?
इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन
आपके लिए लेकर आया है ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव परिवार की तीन पीढ़ियों की अविरल सेवा के संचित ज्ञाान का भंडार जिसका नाम है
“विस्तृत भृगु संहिता कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट“

व्यक्ति के जीवन में उतार–चढा़व बने ही रहते हैं. कई बार जीवन में बहुत सी ऎसी चीजों की प्राप्ती भी नहीं हो पाती है जिनके लिए व्यक्ति ने जी–तोड़ मेहनत की हो. लगातार प्रयासों के बावजूद मिलने वाली असफलता से व्यक्ति निराशा के भाव में चला जाता है. जीवन में इन असफलताओं और व्यवधानों से बचने के लिए भृगु संहिता में बहुत से उपाय दिए गए हैं जिनमें से एक ग्रह शांति के उपायों के विषय में बताया गया है.
भृगु संहिता के अनुसार ग्रहों की स्थिति का अनुमान लगाना। जीव जब जन्म लेता है उस समय के नक्षत्र उस समय के लग्न भाव और ग्रहों के गृह स्थान का निर्धारण करके एवं आने वाले समय मे उनके महादशा एवं अंतर्दशा के आधार पर हम ग्रहों के प्रभाव का वर्णन करते है।
‘ भृगु संहिता‘ में प्रश्नकर्ता के प्रश्नों से तथा जन्मकुंडली प्रस्तुत करने पर उनसे पूरी शुद्धता से उसका भूत, भविष्य एवं वर्तमान का विवरण दे सकते हैं। क्योंकि भृगु संहिता में ज्योतिष से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई है, इसलिए भृगु संहिता कुंडली के लग्न के आधार पर बताया गया है कि आपका पूर्व जन्म के कर्म वर्तमान जन्म के भाग्योदय को कैसे प्रभावित करते है तथा इन विघ्न–बाधाओं से मुक्ति कैसे मिलेगी, इसका सम्पूर्ण विवरण आपके भृगु संहिता कुंडली एवं फलादेश में विस्तार पूर्वक बताया गया।
भृगु संहिता के रचयिता ऋषि भृगु की ख्याति एक ऐसे कालातीत भविष्यवक्ता के रूप में है जो भूत, भविष्य और वर्तमान पर समान दृष्टि रखते थे। वह समय की मोटी दीवार के आर–पार ऐसे देख सकते थे जैसे किसी पारदर्शी कांच में से देख रहे हों। उन्होंने प्रमाणित किया है कि कुंडली के लग्न को देखकर मालूम किया जा सकता है कि किस संभावित उम्र में व्यक्ति को भाग्य का साथ और धन का सुख मिल सकता है।

क्या आपको लगता है कि आप भी जीवन के विविध समस्याओं के मकड़ जाल में फंसे हो, तो यह भृगु संहिता कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट आपके जीवन की सभी समस्याओं का निवारण कर सकती है?” इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) के संस्थापक ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव ने अब इस नामुमकिन लगने वाले कार्य को संभव बना दिया है। जी हाँ, इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) आपके लिए लेकर आया है ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव परिवार की तीन पीढ़ियों की अविरल सेवा के संचित ज्ञान का भंडार जिसका नाम है
”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ”
यह रिपोर्ट आपको ज्योतिष की विभिन्न प्रणालियों जैसे भृगु पद्धति कुंडली, वैदिक ज्योतिष, लाल किताब तकनीक, केपी प्रणाली, वैदिक अंक शास्त्र की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से आप अपने भविष्य के विषय में गहरायी से जान पाएंगे। यह विस्तृत भृगु पद्धति कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट न केवल आपको आने वाली परेशानियों और उतार–चढ़ावों के विषय में बताएगी, बल्कि यह आपको उन चुनौतियों से लड़ने के लिए सटीक उपाय भी प्रदान करेगी।
इस रिपोर्ट की विशेषताओं को विस्तार से जाने
महर्षि के कालखण्ड में कागज और छपाई की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। ऋचाओं को कंठस्थ कराया जाता था और इसकी व्यवहारिक जानकारी शलाकाओं के माध्यम से शिष्यों को दी जाती थी। कालान्तर में जब लिखने की विधा विकसित हुई और उसके संसाधन मसि भोजपत्र ताड़पत्र आदि का विकास हुआ, तब कुछ विद्वानों ने इन ऋचाओं को लिपिबद्ध करने का काम किया। भृगु संहिता एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें इस धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक मनुष्य की ना केवल वर्तमान जन्म बल्कि पूर्व जन्मों तथा पुनर्जन्म की कुंडली एवं फलादेश, राहु–केतु सहित 9 ग्रहों के अद्भुत सरल उपाय, 5 हजार साल पहले से पूर्व लिखित उपलब्ध है।
परंतु अब ज्योर्तिविद श्यामा गुरुदेव, के सहयोग से संपूर्ण विश्व मे भारत के इस अदभुत विलक्षण ग्रंथ के प्रचार प्रसार तथा सामान्य जन को इस महाग्रंथ के रहस्यों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से भृगु कुंडली तथा फलादेश उपलब्ध कराने का अभीयान आरंभ किया है। इस लेख को पढनेवाले भाग्यशाली व्यक्ति अपना जन्म विवरण भेजकर संस्थान से अपना भुतकाल,वर्तमानकालतथा भविष्यकाल की विसतृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) की आपके लिए अपनी सबसे श्रेष्ठ रचना |
इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) की आपके लिए अपनी सबसे श्रेष्ठ रचना |
प्रस्तुत करता है। 200 से भी अधिक पन्नों की यह रिपोर्ट आपको जीवन के कई पहलुओं के आधार पर सटीक और विस्तृत विश्लेषण देती है। आपके प्रेम जीवन, विवाह, परिवार, करियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के विषय में बताई गयी बातें इस ज्योतिष-रिपोर्ट को सबसे अलग बनाती है और इसलिये यह अब तक की सबसे बेहतरीन रिपोर्ट है।
असाधारण विशेषताएँ, सटीक भविष्यवाणियां, रंगीन प्रारूप और विस्तृत वैदिक विज्ञान आधारित दृष्टिकोण ”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” की महत्वपूर्ण खूबी है!
इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) ने इस रिपोर्ट में प्रत्येक व्यक्ति के कुछ ऐसे पहलुओं को दर्शाया है, जो आज से पहले कभी किसी रिपोर्ट में पढ़ा नहीं होगा । ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव द्वारा इस रिपोर्ट में विशेष पद्यतियों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ग्रहों की स्थिति के आधार पर इसे तैयार किया गया है। नीचे दी गयी तालिका में आपको ”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” की सभी विशेषताओं को बताया जा रहा है, जो प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संघर्ष करने वाले लोगों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनाती हैं:
सबसे सर्वोच्च रिपोर्ट: आपको अपने जीवन के रहस्यों को समझने के लिए अलग-अलग ज्योतिष रिपोर्टों को खरीदने की आवश्यकता नहीं है – ”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ”में सभी को समाहित किया गया है।
ज्योतिष की अनेक पद्यतियों का समावेश:
”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट में लाल किताब, वैदिक, ताजिक से लेकर केपी, केसीआईएल, 4-स्टेप ग्रह निर्देशन, और अंक ज्योतिष, आदि को शामिल किया गया है।
ज्योतिष चार्ट और व्याख्या: षोडशवर्ग चार्ट, अष्टकवर्ग तालिका, चलित चार्ट, लगन चार्ट, ग्रहों का चार्ट और बहुत कुछ।
विस्तृत वर्षफल भविष्यवाणी: वर्षफल से जानें आने वाले साल का कौन-सा समय आपके लिए है बेहतर और किस माह आपको करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना।
लाल किताब टेवा: लाल किताब का ज्ञान एक रहस्यमयी ज्ञान है। लाल किताब में उपायों के अलावा आचार संहिता का भी उल्लेख मिलता है यह आचार संहिता कुंडली के भावों के अनुसार निर्मित होती है।
अनुकूल अवधि और शर्तें: शैक्षणिक और कैरियर की संभावनाएं, सबसे अनुकूल कैरियर विकल्प, आपके कौशल और योग्यता जो आपके करियर का पक्ष लेते हैं, कैरियर और उपचार पर भविष्यवाणियाँ, निधि प्रवाह, व्यवसाय में वृद्धि, भाग्य कारक, आदि पर भविष्यवाणियाँ।, बढ़ जाता है और कैरियर में गिर जाता है, करियर में वृद्धि के लिए अनुकूल अवधि| “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” में मिलेगा आपको समाधान!
सुझाव + उपाय: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रह दोष होने से व्यक्ति की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। भाग्य का साथ नहीं मिलता है। ऐसी परिस्थिति में ग्रह दोष को खत्म करने के लिए कुछ ज्योतिष उपाय किए जाते हैं। कौन सा रत्न पहनने से किस्मत का मिलेगा साथ? या कौन सा रुद्राक्ष आपको बना सकता है सफल? जानना चाहते हैं कि कौन सा यंत्र आपको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद कर सकता है? इन सभी सवालों का उत्तर मिलेगा “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ”में।
जानें अपना इष्ट देव /कुलदेवता/कुलदेवी: कुलदेवता,कुलदेवी की पूजा करना जरूरी है, प्रत्येक हिन्दू परिवार किसी न किसी ऋषि के वंशज हैं। जिनसे उनके गोत्र का पता चलता है, प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को अपने कुल देवता या देवी को जानना चाहिए तथा यथायोग्य उन्हें पूजा प्रदान करनी चाहिए, जिससे परिवार की सुरक्षा – उन्नति होती रहे। ऐसे अनेक परिवार देखने मे आते है जिन्हें अपने कुल देवी देवता के बारे में कुछ भी नही मालूम नही होता है। किन्तु कुलदेवी – देवता को भुला देने मात्र से वे हट नही जाते, वे अभी भी वही रहेंगे। यदि मालूम न हो तो “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” अवश्य पढ़े
ग्रहों की दशा और प्रभाव: कुंडली में ग्रहों की दशा खराब हो तो इंसान का जीवन दुखों से भरने में देर नहीं लगती है. न मंगल से दिक्कत-न शनि का संकट, कुंडली में ग्रहों की दशा “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” की सहायता से ऐसे करें काबू, सूर्य से लेकर शनि तक और बृहस्पति से लेकर मंगल तक हर ग्रह का जीवन पर अलग प्रभाव
अंकों से जुड़ा है आपका भाग्य – अंक ज्योतिष रिपोर्ट: देखा जाये तो पूरा जीवन ही अंकों का खेल है लेकिन अंक ज्योतिष के माध्यम से आपके भाग्य का सटीक आकलन किया जा सकता है। अंक ज्योतिष को अंक विज्ञान भी कहा जा सकता है। इस रिपोर्ट में आप पाएंगे अंक ज्योतिष से जुड़ी कुछ खास बातें और ज्ञानवर्धन व मार्गदर्शन करने वाली जानकारियाँ।
विशेष योग और राज योग आपके जीवन का स्वर्णिम काल: अनुकूल ग्रहों की दशा अवधि आने पर राजयोग के फल मिलने लगते हैं। रंक से राजा बना सकते हैं आपकी कुंडली में कुछ राजयोग,जानें “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” में विशेष योग
उपचार क्षमता – Astro-Vastu Remedial Measures
अक्सर सही जानकारी के अभाव में सामान्यजन किसी के भी कहने पर ज्योतिषीय उपाय आजमाने लगते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह के आजमाए गए उपाय कई बार हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं। कुछ लोगों पर अचानक कोई संकट आ जाता है तो कुछ लोग सालों से संकटों का सामना कर रहे हैं। मान जाता है कि संकटों का कारण पितृदोष, कालसर्प दोष, शनि की साढ़े साती और ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव होते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति सुखी जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसी संघर्ष को कम करने में ज्योतिषीय उपाय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
हाँ! आपने सही पढ़ा! “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” के ज्योतिषीय उपाय आपके लिए वरदान है, क्योंकि यह आपके मनोबल को बढ़ाता है, और आपको परिस्थितियों का सामना करने के लिये सकारात्मकता प्रदान करता है। इस रिपोर्ट के माध्यम से आप अपने भविष्य के अच्छे पहलुओं के विषय में जान सकते हैं, और अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं। साथ ही यह रिपोर्ट आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए पहले से ही तैयार रहने में मदद कर सकता है।
हर एक व्यक्ति अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बनना चाहता है, जैसे- एक व्यापारी को व्यापार में सफलता पाने के उपाय, छात्र को परीक्षा में सफलता पाने का मंत्र और जॉब कर रहे जातक को नौकरी में कामयाबी के उपाय की चाह होती है। “विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” की मदद से आप घर में गृह कलह, आर्थिक संकट, वैवाहिक संकट, कोर्ट कचहरी या दवाखाने के और और भी बहुत कुछ के विषय में जान सकते हैं
रिपोर्ट में दिया गया हर उत्तर, भविष्यवाणी या उपाय बताता है कि आप अपने भविष्य को बेहतर और उज्जवल कैसे बना सकते हैं।
अंक ज्योतिष की मदद से आप अपना भाग्यांक जान सकते हैं। शुभ रंग या दिशा आपके जीवन में “लक” फैक्टर को बढ़ाने में आपकी सहायता करता है।
भाग्य कर्म का फल है. जो प्राणी जैसा कर्म करता है उसे उसका फल मिलता है. वही फल भाग्य है. भाग्य या दुर्भाग्य को बदला नहीं जा सकता किन्तु उसके अच्छे या बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है. इसी लिए कहा गया है कि-
“ललाट पट्टे लिखिता विधात्रा षष्ठी दिने या अक्षर मालिका च. ताम जन्म पत्री प्रकटीम विधत्ते दीपो यथा वस्तु घनान्धकारे.”
अर्थात जन्म के छठे दिन विधाता ने ललाट में जो अक्षर लिख दिया उसे जन्म पत्री ठीक वैसे ही प्रकट कर देती है जैसे घने अन्धकार में पडी वस्तु को कोई दीपक प्रकट कर देता है.
”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ”लाल किताब की भविष्यवाणी और उपचार के अतिरिक्त, बृहत् कुंडली लाल किताब टेवा और लाल किताब पैतृक ऋणों के बारे में तथा ग्रहों के दोषों के के सम्बन्ध में विस्तृत विश्लेषण बताती है, और इसके रिपोर्ट के द्वारा आप यह भी जान सकते हैं कि यह कैसे किसी के जीवन को प्रभावित करती है।
”विस्तृत भृगु कुंडली एवं फलादेश रिपोर्ट ” की मदद से आप अपने जीवन का कायाकल्प कर सकते हैं।
इण्डिया एस्ट्रोलॉजी फाउंडेशन(InAF) तथा ज्योतिर्विद श्यामा गुरुदेव के इस अदभुत विलक्षण ग्रंथ भृगु संहिता कुंडली के अनूठे आविष्कार का इस्तेमाल करें और अपनी सभी परेशानियों को अलविदा करें!