Diwali 2023: दिवाली पर इस जल से करें स्नान, घर आएंगी धन की देवी
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare यदी दिवाली वाले दिन जीवन में आ रही मुश्किलों को लेकर कुछ ज्योतिष उपाय किए जाए तो वह बेहद कारगर साबित होते हैं। ऐसे में आज हम दिवाली के दिन करने वाले विशेष स्नान के बारे में बात करेंगे जिनसे आपकी सारी मुश्किलें क्षण भर में दूर हो जाएंगी।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare : सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार का महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश के साथ मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर इस दिन जीवन में आ रही मुश्किलों को लेकर कुछ ज्योतिष उपाय किए जाए तो वह बेहद कारगर साबित होते हैं। ऐसे में आज हम दिवाली के दिन करने वाले खास स्नान के बारे में बात करेंगे, जिनसे आपकी सारी मुश्किलें क्षण भर में दूर हो जाएंगी।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare गंगा स्नान: दिवाली के दिन नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से आपकी काया पवित्र होती है। साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare गुलाब जल से स्नान: अगर आपके जीवन में धन की मुश्किलें लगातार आ रही हैं, तो आपको स्नान के पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाना चाहिए। इस उपाय को दिवाली के दिन करने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहती है।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare पानी में दूध डालकर स्नान: दिवाली के दिन नहाने के पानी में दूध मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से आपका चंद्रमा मजबूत होता है। साथ ही आपकी मानसिक पीड़ा खत्म होती है।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare शारीरिक बीमारियों का होगा अंत: दिवाली के दिन नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करें, ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी हर मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare मंत्र जाप का लाभ: यदि स्नान के दौरान आप इस मंत्र का जाप करते हैं, तो आपके ऊपर से नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाता है। साथ ही जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। ऐसे में इस मंत्र का जाप हर किसा के लिए बेहद फलदायी है।
Diwali 2023 Snan-is-jal-se-kare