ashwin navratri ghatasthapana muhurat tithi आश्विन घटस्थापना का समय 15 अक्टूबर 2023 को रविवार के दिन होगा. घटस्थापना को कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है. आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 14 अक्टूबर, 2023 को रात्रि 23:24 बजे पर होगा. प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 15 अक्टूबर 2023 को रात्रि 24:32 बजे पर होगी.